Top 4 Google Pixel Phone under 50,000 : Specs, Price के अलाबा और भी बहुत कुछ जाने…

Top 4 Best Google Pixel Phone in India: दोस्तों अब हर कोई इंडिया में गूगल के स्मार्टफोन के बारे में जान चूका है। देखा जाए तो पिछले कुछ सालो में गूगल पिक्सेल स्मार्टफोन की ग्रोथ काफी अच्छी रही है और इसके फ़ोन भी काफी पसंद किये जा रहे है। भारत में अब पिक्सल के यूजर काफी हो चुके है जो इसके फ़ोन को बहुत पसंद करते है। अगर आप इसके फ़ोन को पसंद करते है या फ़ोन पिक्सल फ़ोन के बारे में जानना चाहते है तब ये लेख अंत तक जरूर पड़े। इस आर्टिकल में, मे बताने वाला Top 4 Best Google Pixel Phone के बारे में। अगर आपका बजट 50,000 रूपये है और इसके फ़ोन को खरीदना चाहते है तब ये लेख आपके लिए ही है, इस आर्टिकल में Top 4 Best Google Pixel Phone Under 50,000 की रेंज में मिलने वाले पिक्सल फ़ोन के बारे में बताने वाला हूँ।

Google Pixel Phone
Google Pixel Phone

मैंने इस आर्टिकल को लिखने के लिए गूगल के लगभग सभी स्मार्टफोन को देखा और उनमे से पिक किया है की आपको 50 हजार रूपये की रेंज में कोन से स्मार्टफोन बेस्ट रहने वाले है। मे इस आर्टिकल इन स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स, प्राइस सब के बारे में बताने वाला हूँ, इसीलिए इस आर्टिकल को जरूर पड़े ।

Top 4 Google Pixel Phone under 50,000: Specifications, Price

मैंने पिक्सल के 5 मोबाइल फ़ोन को सेलेक्ट किया है, जिनके बारे में में आपको बताने वाले वाला हूँ। आप निचे इन स्मार्टफोन की लिस्ट देख सकते है।

  1. Google Pixel 9A
  2. Google Pixel 8
  3. Google Pixel 8A
  4. Google Pixel 7 Pro

Google Pixel 9A

दोस्तों गूगल हर साल अपनी पिक्सल की नयी सीरीज को लांच कर देता है। गूगल की सबसे नयी सीरीज 9 सीरीज ही है। इस सीरीज का सबसे बेसिक फ़ोन गूगल पिक्सल 9A है जो की आपको 50 हजार रूपये की रेंज में मिल जाता है। अगर हम इस फ़ोन के डिज़ाइन की बात करे तो गूगल ने इस सीरीज में फ़ोन का डिज़ाइन चेंज कर दिया है, जो की सबसे बड़ा चेंज है। गूगल के अभी तक के जितने भी फ़ोन है उनमे सभी में बैक साइड में कैमरा स्ट्राइप को हटा दिया है यानी अब फ़ोन बैक साइड से फ्लैट हो चूका है। 6.3 इंच का ये कॉम्पैक्ट फ़ोन यूजर को देता बेहतरीन इन-हैंड एक्सपीरियंस, जिसको ग्रीप किया जा सकता है आसानी से। इस फ़ोन में IP68 रेटिंग मिलती है, जिससे आप इस फ़ोन को वाटर में भी उपयोग कर सकते है।

इसकी डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.3 इंच की OLED Display मिलती है, जिसका रेसोलुशन 1080 x 2424 पिक्सेल है। ये डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ में आती है, जिससे आप इस फ़ोन स्मूथ स्क्रॉलिंग और गेमिंग कर सकते है। इसके अलाबा इसमें 2700 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है, जिससे आप इस फ़ोन को आउटडोर में आसानी से उपयोग कर सकते है। ये फ़ोन की स्क्रीन Corning Gorrila Glass 3 प्रोटेक्शन के साथ में आती है।

दोस्तों हम सब जानते है की गूगल स्मार्टफोन के कैमरा की क्वालिटी कमाल की होती है। इसीलिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमे 48MP का (Wide) मेन सेंसर और 13MP का f/2.2 Ultrawide सेंसर मिलता है। इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसके बैक कैमरा से 4k@60fps और फ्रंट कैमरा से 4k@30fps तक वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है। बैसे इसमें और भी कमाल के फीचर्स मिलते है। इससे आपको इमेज और वीडियो क्वालिटी अच्छी मिलने वाली है जो आपको बहुत पसंद आएगी।

Source – Google

इसमें मिलने वाला प्रोसेसर कमाल का प्रोसेसर है। इसमें गूगल का Google Tensor G4 चिपसेट मिलने वाला है। ये चिपसेट 4nm टेक्नोलॉजी पर आधारित प्रोसेसर है, जो की पावर एफ्फिसिएंट प्रोसेसर है। इस प्रोसेसर के साथ इस फ़ोन का AnTuTu Score लगभग 12 लाख के करीब आता है। देखा जाए तो टेन्सर प्रोसेसर गेमिंग के लिए बहुत सक्षम नहीं होते है। बैसे इस फ़ोन में आपको AI के बहुत से फीचर्स मिलने वाले है।

ये फ़ोन एंड्राइड v15 पर आधारित है। दोस्तों इस फ़ोन में 7 साल के एंड्राइड उपदटेस मिलते है। यानी Android v22 तक आपको इस फ़ोन में अपडेट मिलते रहेंगे। ये फ़ोन 8GB रेम के साथ 26GB और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ में आता है। ये फ़ोन तीन कलर में लांच हुआ है। इसके अलाबा इसमें in-display fingerprint sensor और अनेक फीचर्स मिलते है।

इस फ़ोन में 5100 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। पिक्सल 9a फ़ोन 23 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग और 7.5 वाट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस फ़ोन का 8GB/256GB मॉडल रस। 49,999 रूपये का मिल जायेगा।

Google Pixel 8

ये फ़ोन भी गूगल के बेहतरीन फ़ोन में से एक है। गूगल ने ये फ़ोन 4 अक्टूबर 2023 में लांच किया था। इस फ़ोन के डिज़ाइन की बात करे तो ये फ़ोन का डिज़ाइन गूगल के रेगुलर डिज़ाइन की तरह ही है। इस फ़ोन में 6.2 इंच की 120Hz refresh rate OLED FHD+ display डिस्प्ले मिलती है, जिसका रेसोलुशन 1080×2400 पिक्सल है। ये स्क्रीन 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है और ये डिस्प्ले HDR10+ को सपोर्ट करती है। फ़ोन की डिस्प्ले Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन के साथ आती है, बैसे ये फ़ोन भी IP68 रेटिंग के साथ में आता है, जिससे आप इसको अंडरवाटर में भी उपयोग कर सकते है।

ये फ़ोन गूगल के 3rd जनरेशन के प्रोसेसर Nano Core Tensor G3 चिपसेट के साथ में आता है। ये प्रोसेसर भी 4nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है और पावर एफ्फिसिएंट प्रोसेसर है। गूगल के प्रोसेसर मोस्टली कैमरा परफॉरमेंस के लिए ऑप्टिमाइज़ होते है। ये फ़ोन एंड्राइड 14 के साथ में आता है और इसमें 7 साल की अपडेट मिलेंगी। इस फ़ोन में LPDDR5X और UFS3.1 स्टोरेज मिलती है।

Google Pixel 8
Source – Google Pixel 8

इस फ़ोन के कैमरा सेटअप की बात करे तो इसमें 50MP का मेन सेंसर, 12MP का f/2.2 ultra-wide सेंसर और 10.5MP का फ्रंट सेंसर मिलता है। दोनों साइड के कैमरा से हम 4k@60fps वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है। इस कैमरा में आपको और बहुत फीचर्स मिलने वाले है।

इसमें in-display Fingerpritn Sensor मिलता है और इसके अलाबा और भी सेंसर इस फ़ोन में मिलते है। अगर बात करे बैटरी की तो ये फ़ोन में 4575mAh की बैटरी मिलती है। ये फ़ोन 27 वाट की वायर्ड और 15 वाट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। ये फ़ोन दो वेरिएंट में लांच हुआ है, इसका 8GB/256GB मॉडल Rs, 47,999 रूपये में मिलता है।

Google Pixel 8A

गूगल ने अपना ये फ़ोन 7 मई, 2024 को लांच किया था। गूगल पिक्सल 8 के मुकाबले इस फ़ोन में कुछ समानता और कुछ अंतर है। अगर इसके डिज़ाइन की बात करे तो इस फ़ोन का डिज़ाइन पिक्सल 8 की तरह ही है। गूगल के फ़ोन का डिज़ाइन दूसरे ब्रांड से काफी अलग होता है। अगर आप इसके यूजर है तब आप अच्छे से जानते होंगे और अगर आप पहली बार गूगल फ़ोन को खरीदने वाले है तब आपको ये फ़ोन का डिज़ाइन बहुत पसंद आएगा। इस फ़ोन की डायमेंशन 152.1 x 72.7 x 8.9 mm और इसका वेट 188 ग्राम है। ये फ़ोन तीन Obsidian, Porcelain, Bay, Aloe अलग-अलग में लांच हुआ है।

इस फ़ोन में 6.1 इंच की OLED FHD+ डिस्प्ले मिलती है, ये डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। ये फ़ोन की डिस्प्ले बहुत ब्राइट है, इसमें 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है, जिससे आप इस फ़ोन को धुप में बहुत ही आसानी से उपयोग कर सकते है। ये डिस्प्ले भी Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन के साथ में आती है।

Source – Google

इस फ़ोन में भी Tensor G3 Processor मिलने वाला है। देखा जाए तो इस फ़ोन की परफॉरमेंस पिक्सल 8 की तरह ही होने वाली है। ये फ़ोन भी एंड्राइड 14 के साथ लांच हुआ था और इसमें भी 7 साल की अपडेट मिलेंगी।

कैमरा सेटअप की बात करे तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 64MP का f/1.9 मेन सेंसर और 13MP का f/2.2 अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 13MP का कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन से भी हम 4k@60fps तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।

गूगल पिक्सल 8 फ़ोन मुकाबले इसमें छोटी बैटरी मिलती है और काम वाट की चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस फ़ोन में 4492mAh की बैटरी और 18 वाट की वायर्ड चरिंग इसके साथ में 7.5 वाट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस फ़ोन का 8/128GB मॉडल Rs. 37,999 और 8/256GB मॉडल 44,999 रूपये में मिल जाता है।

Google Pixel 7 Pro

गूगल ने अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को काफी टाइम पहले ही इंडियन मार्किट में लांच कर दिया था। इस फ़ोन का डिज़ाइन भी गूगल के बाकी के फ़ोन की तरह ही है। ये फ़ोन पॉलिशड एल्युमीनियम फ्रेम में आता है जो की दिखने में काफी प्रीमियम लगता है और ग्रीप करने में आसानी होती है। इसके अलाबा ये फ़ोन के बैक साइड में Corning gorilla glass victus का प्रोटेक्शन मिलता है जो की इस फ़ोन को डैमेज होने और आने वाली स्क्रैच से बचाता है। इस फ़ोन में IP68 रेटिंग मिलती है जो इस फ़ोन को वाटर प्रूफ बनाती है।

इसमें मिलने अली डिस्प्ले की बात करे तो इस फ़ोन में 6.7 इंच की 1440 x 3120 पिक्सेल्स रेसोलुशन वाली LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है और ये डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ को सपोर्ट करती है इसके अलाबा इसमें 1500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इस फ़ोन के बैक और साइड में शामे प्रोटेक्शन मिलती है यानी ये फ़ोन की डिस्प्ले Corning Gorilla glass victus प्रोटेक्शन के साथ में आती है जो की डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करता है।

vGoogle pixel 7 pro
Source – Google

इस फ़ोन में 2nd जनरेशन का Google Tensor G2 प्रोसेसर मिलता है जो की टेन्सर G1 के मुकाबले ज्यादा अच्छा है। बैसे ये फ़ोन गेमिंग फ़ोन नहीं लेकिन आप इस पर फिर भी गेमिंग कर सकते है थोड़ा हीट होता है। गूगल के कुछ स्मार्टफोन की ये दिक्कत रही है की हीट ज्यादा होते है। बैसे इसमें आपको वौइस् तो टेक्स्ट फीचर मिलता है। आप कुछ भी बोलके उसे टेक्स्ट में कन्वर्ट कर सकते है जो की हिंदी और इंग्लिश भाषा में अच्छे से काम करता है। ये फ़ोन Android 13 पर काम करता है इसमें आपको कुछ साल के सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर मिलते है।

इसके कैमरा की बात करे तो ये फ़ोन भी फोटोग्राफी के मामले में काफी अच्छा है। इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 48 मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो लेंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलता है इसके अलाबा इसमें 10.5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है। इसमें हम 30x तक ज़ूम कर सकते है। फ़ोन में नाईट मोड दिया गया है जो की अच्छे से काम भी करता है। बाकी आपको इस फ़ोन के कैमरा रिजल्ट्स जरूर पसंद आएंगे।

ये फ़ोन में 5000 mAh की बैटरी मिलती है, 23 वाट की वायर्ड चार्जिंग और 23 वाट की वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। ये फ़ोन भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है आपके लिए अगर आप Google Pixel Phone को खरीदना चाहते है तो। बैसे इस फ़ोन का 12GB/128GB वैरिएंट आपको 44,999 रूपये में मिल जायेगा।

दोस्तों उम्मीद है की आपको मेरा ये आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और इस आर्टिकल से आपको थोड़ी बहुत जानकारी तो जरूर मिली होगी। इसी तरह की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहना। Trakbyte !

Leave a Comment