Vivo X200 FE : वीवो अपना नया फ़ोन इंडियन मार्किट में लांच करने वाला है। ये फ़ोन एक शानदार फ़ोन होने वाला है जिसमे आपको अच्छे फीचर्स मिलने वाले है। ये फ़ोन पहले ग्लोबल मार्किट में लांच हो चूका है। ये फ़ोन ग्लोबल मार्किट में बेहतरीन फीचर्स के साथ में लांच हुआ है। वीवो ने बताया है की इंडिया में लांच होने वाले फ़ोन में भी ग्लोबल मार्किट में लांच होने वाले फ़ोन जैसे फीचर्स होंगे, तो इस बात से हम अंदाज़ा लगा सकते है की वीवो x200 एफई में क्या एक्सपेक्टेड फीचर्स मिलने वाले है।
वीवो का ये फ़ोन वीवो का कॉम्पैक्ट डिज़ाइन वाला फ़ोन होने वाला है। अगर आप इस फ़ोन का इंतजार कर रहे थे तब ये आपके लिए एक खुशखबरी है, ये फोन जल्दी ही इंडियन मार्किट में लांच होने वाला है। आईये दोस्तों जानते है, इस फ़ोन के बारे में की इस फ़ोन में क्या स्पेसिफिकेशन्स होने वाले है और ये फोन कब भारत में लांच हो सकता है।
Vivo X200 FE : Specifications, Price, Launch Date
वीवो का ये फ़ोन ग्लोबल मार्किट में पहले ही लांच हो चूका है। इस फ़ोन में लगभग बैसे ही फीचर मिलने वाले है जैसे की ग्लोबल मार्कीट में लांच हुए फ़ोन में है। वीवो ने अपनी वेबसाइट पर इसकी माइक्रोसाइट तैयार कर दी है जिसमे इसके फीचर्स के बारे में भी बताया गया है। इससे पता लगता है की ये फ़ोन इंडिया में जल्दी ही लांच होने वाला है। भारत में ये फ़ोन कब लांच होने वाला है इसकी कोई कन्फर्म जानकारी नहीं है, पर जुलाई में इस फ़ोन के लांच होने की उम्मीद है। बैसे ये फ़ोन थाईलैंड में 3 जुलाई को लांच होने वाला है, और वहां ये फ़ोन जल्दी ही ऑनलाइन सेल के लिए अवेलेबल हो जायेगा।
Vivo X200 FE Display & Design
दोस्तों सबसे पहले बात करते है इस फ़ोन की डिस्प्ले और डिज़ाइन की। Vivo X200 FE फ़ोन में 6.31 इंच की 1.5K अमोलेड डिस्प्ले मिलने वाली है, ये स्क्रीन 2640 x 1216 पिक्सेल्स रेसोलुशन वाली होने वाली है। ये डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। ये पंच-होल डिस्प्ले होने वाली है और इसमें in-display फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने वाला है।
डिज़ाइन की बात करे तो ये फ़ोन कॉम्पैक्ट डिज़ाइन वाला फ़ोन है। ये फ़ोन बहुत ज्यादा मोटा नहीं होने वाला है। इस फ़ोन की थिकनेस सिर्फ 7.99mm की होनी वाली है, जिससे ये फ़ोन कॉम्पैक्ट फ़ोन होने वाला है। Vivo X200 FE फ़ोन IP68 & IP69 रेटिंग के साथ आने वाला है, यानी ये फ़ोन 1.5 मीटर गहने पानी में 30 मिनट तक टिक सकता है।
Vivo X200 FE Processor & Operating System
ये फ़ोन हाई परफॉरमेंस फ़ोन होने वाला है इसीलिए आपको इसमें एक हाई परफॉरमेंस प्रोसेसर मिलने वाला है। ये फ़ोन Mediatek Dimensity 9300+ octa-core चिपसेट के साथ आने वाला है। ये प्रोसेसर 2.0GHz से लेकर 3.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन होता है। ये प्रोसेसर 4nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड चिपसेट है, इसका मतलब ये पावर एफ्फिसिएंट प्रोसेसर है। इस फ़ोन में Cortex-X4 & Cortex-A720 CPU और Immortalis-G720 MC12 GPU मिलने वाला है जिससे इस फ़ोन की परफॉरमेंस अच्छी मिलने वाली है। ये फ़ोन एंड्राइड 15 पर आएगा जो की Funtouch OS 15 के मिलकर काम करेगा। इस फ़ोन में आपको कुछ सालो की मेजर अपडेट और कुछ सालो की सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगी।
Vivo X200 FE Camera
Vivo X200 FE में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने वाला है। जिसमे f/1.9 अपर्चर वाला 50MP Carl Zeiss Sony IMX921 मेन सेंसर मिलने वाला है। इसमें दूसरा सेंसर f/2.7 अपर्चर वाला 50MP का periscope telephoto सेंसर आता है, और इसमें f/2.2 अपर्चर वाला 8MP का ultra-wide सेंसर मिलने वाला है। इस फ़ोन के रियर कैमरा सेटअप से हम 4k वीडियो 60fps तक रिकॉर्ड कर सकते है।
इस फ़ोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है जिसका अपर्चर f/2.0 है। इस कैमरा से हम 4k वीडियो 30fps तक और FHD वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है।
Vivo X200 FE RAM, Price, Battery
ये फ़ोन भारत में दो वैरिएंट 12/256GB और 12/512GB वैरिएंट में लांच हो सकता है। इस इस फ़ोन में 12GB की वर्चुअल रेम मिलती है, जिससे इसकी रेम 12GB+12GB हो जाती है। इस फ़ोन में LPDDR5X रेम और UFS3.1 टाइप स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इस फ़ोन की कीमत की बात करे तो वीवो ने अभी तक इसकी प्राइस के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, पर इंडिया में इस फ़ोन का प्राइस लगभग 50K के करीब होने वाला है।
अब दोस्तों बात करते है इसमें मिलने वाली बैटरी की। इस फ़ोन में 6,500 mAh की एक बड़ी बैटरी मिलती है, और इसमें 90 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। वीवो के अनुशार इसको एक बार चार्ज करके इसमें 25 घंटे तक यूट्यूब चला सकते है।
इसे भी पढ़े…
What is Processor Chipset SoC CPU GPU
Vivo T4 Ultra Newly Launched Phone
iPhone 17 Series May Come With Fast Charging Support Upto 50 Watt : अभी पढ़े
दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको टेक्नोलॉजी से सम्बंधित जानकरी तो आप इस वेबसाइट से जुड़े रहे है। इस वेबसाइट पर आने के लिए आपका धन्यवाद ! trakbyte.com |