trakByte.Com

Check Owner Name by Mobile Number & Other Details

How to check sim owner name : दोस्तों आज के इस दौर में दुनिया भर में scam बहुत बढ़ गया है। स्कैमर्स अलग-अलग मोबाइल नंबर से लोगो को कॉल करते है। कभी-कभी कुछ लोग इनके scam में फस जाते है और कुछ कुछ न कुछ नुकशान कर बैठते है। सभी लोगो को जानकारी नहीं होती है की आये हुए नंबर की जानकारी कैसे निकाले। अगर आपके पास कुछ अनजान नम्बरो से कॉल आ रही है और आप उस नंबर की जानकारी जानना चाहते है तब ये लेख आपकी बहुत मदद करेगा। इस आर्टिकल में बताने वाला हूँ की आप कैसे किसी भी नंबर की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है। इसीलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

how to check sim owner name
How to check sim owner name

How to Check SIM owner’s Name using Mobile Number

भारत में कुछ ही बड़ी कम्पनीज है जो की इस एरिया में अपनी सेर्वेस देती है। मैंने उन सभी कम्पनीज की जानकारी निचे दी है।

SIM CARD COMPANIES IN INDIA

सिम नंबर किसके नाम से कैसे पता करे ?

जब भी हम सब लोग नयी सिम खरीदते है तब सभी कंपनी सिम खरीदने वाले ग्राहक से उनके डॉक्यूमेंट जरूर लेती है। इन्ही डॉक्यूमेंट की मदद से सिम कंपनी के पास में सिम यूजर के बारे में पूरी जानकारी होती है। लेकिन वो जानकारी सिर्फ कंपनी और उस कंपनी में जॉब करने वाले एम्प्लोयी तक ही सिमित होती है, अगर आप किसी भी सिम जानकारी जानना चाहते है तब भी कंपनी आसानी से मोबाइल नंबर की जानकारी किसी के साथ भी साझा नहीं करती है। ये सब जानकारी सिर्फ कंपनी तक ही सिमित होती है। लेकिन फिर भी कुछ तरीके है जिनकी मदद से आप नंबर के बारे में कुछ जानकारी पा सकते है।

Best Way to check Mobile Number Owner Details

अब में आपको कुछ तरीके बताने जा रहा हूँ जिनकी मदद से आप मोबाइल नंबर के बारे में कुछ जानकारी प्राप्त कर सकते है।

1. TrueCaller

दोस्तों मुझे ऐसा लगता है हम सब लोग इस एप्लीकेशन के बारे में तो जरूर जानते होंगे और अगर कुछ लोग है जो नहीं जानते है तब आपको इसके बारे में जानने को मिलेगा। ये एक आप्लिकेशन है जिसको आप प्लेस्टोरे से अपने फ़ोन में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है। ये एप्लीकेशन आपकी बहुत मदद करेगी। इस Application को आप अपने कीसी भी नंबर से रजिस्टर्ड कर ले। रजिस्टर्ड करते वक़्त आपसे आपकी कुछ जानकारी मांगी जाएगी, जिसको भरके आप इसमें लॉगिन कर जायेंगे।

इस एप्लीकेशन की मदद से अगर आप किसी भी नंबर की जानकारी जानना चाहते है तो आप सिर्फ उसी नंबर जानकारी पा सकते है जो नंबर Truecaller एप्लीकेशन पर रजिस्टर्ड होगा। जो नाम रजिस्टर्ड वक़्त डाला गया होगा बही बही नाम आपको देखने को मिलेगा। ये आप्लिकेशन आपको फ्री में भी उपलब्ध है जिसमे आपको इसके कुछ लिमिटेड फीचर्स मिलते है। अगर आप इसका सब्सक्रिप्शन लेते है तब आपको इसमें कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स मिलते है जो की आपकी मदद करेंगे। इस एप्लीकेशन में आपको अनेक फीचर्स मिलते है। आप इसमें किसी भी नंबर को स्पैम कर सकते है और अनवांटेड कॉल को रोक सकते है।

2. Contact With Mobile Number Provider

अगर पहला तरीका आपके लिए काम न करे तब आप इसको भी आजमाकर करके देख सकते है। बैसे इस तरीके से किसी भी नंबर की जानकारी निकलना उतना आसान नहीं है जितना हम सोचते है। सर्विस प्रोवाइडर किसी भी नंबर की जानकारी किसी भी अनजान इंसान के साथ में साझा नहीं करते है ये नियम के खिलाफ होता है। फिर भी आप उस कंपनी के कस्टमर केयर पर कॉल करके try कर सकते है। कस्टमर केयर को अपनी प्रॉब्लम बताये की आपको क्यों नंबर की डिटेल्स चाहिए, हो सकता की की आपको नंबर के बारे जानकारी मिल जाये। लेकिन ऐसा होने के बहुत चांस की कस्टमर केयर आपके साथ में नंबर की जानकारी साझा न करे तो इस केस में आप तीसरा तरीके की तरफ जा सकते है।

3. Reporting to Law Enforcement

अगर आपके साथ कुछ सीरियस प्रॉब्लम हुयी है तब आपको ये तरीका अपनाना चाहिए। अगर आपको किसी अनजान नंबर से किसी तरह की धमकी, गालियां, दी गयी तब आप इस नंबर के खिलाफ अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जा कर FIR जरूर करे। FIR करते वक़्त पुलिस आपसे कुछ डॉक्यूमेंट और जानकरी मांगेगी, तब सभी जानकारी आपको उनको देनी है। फिर पुलिस इस नंबर के खिलाफ एक्शन जरूर लेगी। पुलिस सिम प्रोवाइडर कंपनी से कांटेक्ट करेंगे और उनको कंपनी आसानी से नंबर की जानकारी साझा कर देती है। इसीलिए पुलिस उस नंबर पर एक्शन ले लेगी।

Using Tool & Website

दोस्तों आज कल ऑनलाइन वेबसाइट बहुत है जो दावा करती है की Mobile Number Details को बता देगी। ऐसी वेबसाइट से आपको सावधान रहना चाहिए, इन वेबसाइट पर आपको अपनी पर्सनल इनफार्मेशन नहीं देनी चाहिए, ये आपकी प्राइवेसी का सवाल है। अगर आप इनका उपयोग कर रहे है तब ध्यान से ट्रस्टेड वेबसाइट का ही उपयोग करे।

FAQ’s : Find Owner Name Using Mobile Number

Q1. How to check bsnl mobile number owner details ?

BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limited) नंबर के लिए भी यही तरीके लागू होते है। इनके अलाबा कोई और तरीका नंबर की जानकारी निकलने के लिए नहीं है। अगर आपको कोई और तरीका पता पता है तब कमेंट करके जरूर बताये।

Conclusion

मैंने इस लेख में आपके साथ कुछ तरीके साझा किये है जो आपके काम आ सकते है। मुझे उम्मीद है की अब आपको पता लग गया होगा की कैसे आप किसी भी मोबाइल नंबर की जानकारी को कैसे निकाल सकते है। अगर आपको ये लेख पसंद आया है तो दुसरो के साथ भी साझा जरूर करे। हमारी इस वेबसाइट से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद !

Used Keywords

phone number owner search, SIM card registration,check sim card company online, sim card status check, SIM owner search, phone number lookup, caller identification, sim card company, unknown caller ID, mobile carrier lookup, name of sim card in India, sim card status check, mobile number trace, Mobile sim card company,

Exit mobile version