आज कल जब भी कोई नया फ़ोन खरीदता है तो उसका पहला फोकस फ़ोन के कैमरा पर होता है। उसका रीज़न ये है की ये ज़माना सोशल मीडिया का ज़माना है सभी को अपनी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर डालनी होती है तो उसके लिए फोटो और वीडियो की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए और अच्छी क्वालिटी हमें अच्छे कैमरा सेटअप से मिलती है। इसीलिए में आपके लिए लेके आया हूँ कुछ बेहतरीन फ़ोन जिसकी जानकारी आपको निचे इस आर्टिकल में मिलेगी।
दोस्तों बैसे तो इंडिया में बहुत फ़ोन है जो की अच्छे कैमरा सेटअप के साथ में आते है। लेकिन जो भी फ़ोन अच्छे फीचर्स के साथ में आते है उनकी कॉस्ट दूसरे फ़ोन के मुकाबले ज्यादा होती है। मैंने आपके लिए कुछ ऐसे फ़ोन शॉर्टलिस्ट किये है जिनमे अच्छा कैमरा सेटअप तो मिलता ही है और उनकी कीमत भी बहुत हाई नहीं है। अगर आप कोई ऐसा फ़ोन लेके की प्लानिंग कर रहे है जिसमे अच्छा कैमरा हो और उसकी कीमत भी ठीक-ठाक हो तो ये लेख अंत तक जरूर पड़े क्योकि इसमें आपको Best budget mobile phones with good camera features in India के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ। इस लेख में आपको बजट स्मार्टफोन के बारे में जानकारी मिलने वाली है तो अंत तक जरूर पढ़े ।
Top 5 Best budget mobile phones with good camera features in India 2026
आज के समय में मार्किट में बहुत से कम्पनीज के स्मार्टफोन आते है, और हर कंपनी हर साल अपने बजट और एक्सपेंसिव स्मार्टफोन को लांच करती है। हर साल मार्किट में हजारो की संख्या में स्मार्टफोन लॉंच होते है। इसके कारण एक फ़ोन को खरीदने के लिए डिसिशन लेना बहुत कठिन होता है क्योकि ग्राहक के सामने बहुत से ऑप्शन होते है। मुझको भी ये 5 फ़ोन को सेलेक्ट करने में थोड़ी स्टडी करनी पड़ी। मैंने आपके लिए जो भी 5 फ़ोन सेलेक्ट किये है उनके बारे में जानकारी आपको निचे मिलेगी।
1. Realme GT 7T
रियलमी का ये फ़ोन इस लिस्ट का पहला फ़ोन है। ये फ़ोन साल 2025 में कंपनी ने लांच किया था। ये फ़ोन जबरजस्त स्पेसिफिकेशन के साथ में आता है। इस के सबसे बेस्ट फीचर्स की बात करे तो इस फ़ोन में 6.8 इंच की अमोलेड डिस्पय मिलती है जो की 120 Hz का रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है और HDR10+ का भी सपोर्ट मिलता है जो की मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस को और बेहतर करता है। इसमें Mediatek Dimensity 8400 Max octa-core प्रोसेसर मिलता है जो की 4nm टेक्नोलॉजी पर बना है। ये एक अच्छा प्रोसेसर है इस पर आप 60 एफपीएस तक अच्छे से गेमिंग कर पाएंगे। ये फ़ोन Android v15 के साथ में आता है और इस फ़ोन पर आपको 6 साल तक एंड्राइड अपडेट मिलती रहेंगी।
इसमें मिलने वाले कैमरा सेटअप की बात करे तो इसमें आपको ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलने वाला है जिसमे आपको 50 MP का वाइड सेंसर , 8MP का उल्ट्रावाइड सेंसर मिलता है और 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फ़ोन से 4K@60FPS तक cinematic video शूट की जा सकती है। इस फ़ोन gyro-EIS और OIS (Optical Image Stabilization) जैसे ऑप्शन मिलते है जो फ़ोन से शूट की गयी वीडियो को काफी हद तक स्थिर रखेगा। बाकि इस फ़ोन में आपको और फीचर्स मिलने वाले है जैसे – HDR, panorama , slow motion फीचर्स मिलते है।
इस फ़ोन में 7000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है और ये फ़ोन 120 वाट की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है ये फ़ोन केवल 42 मिनट्स 100% चार्ज हो जाता है। ये फ़ोन 4 वैरिएंट में मार्किट में आता है और फ़ोन का प्राइस उनकी स्टोरेज के हिसाब से होता है। ये फ़ोन आपको under 30K में अमेज़न या फ्लिपकार्ट पर मिल जायेगा।
2. Google pixel 7
ये फ़ोन थोड़ा सा पुराना फ़ोन है ये फ़ोन साल 2022 में गूगल ने लांच किया था। लेकिन अगर आप best camera phone under 30,000 में देख रहे है तो आप इस फ़ोन को भी कंसीडर कर सकते है। इस फ़ोन से आपको अच्छी कैमरा परफॉरमेंस मिलेगी। इसकी बात करे तो आपने देखा होगा की गूगल पिक्सल फ़ोन का डिज़ाइन बाकी दूसरे फ़ोन के मुक़ाबले में यूनिक होता है। इस फ़ोन में 6.3 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो की 90 Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ को सपोर्ट करती है और ये फ़ोन की डिस्प्ले Corning gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन के साथ में आती है। गूगल के इस फ़ोन में Google Tensor G2 प्रोसेसर मिलता है जो की 5nm टेक्नोलॉजी पर बना है।
इसके कैमरा सेटअप की बात करे तो इस फ़ोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे 50MP का वाइड सेंसर, 12MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 10.8MP का फ्रंट सेंसर मिलता है। इस फ़ोन के रियर और फ्रंट कैमरा से 4k वीडियो 60FPS पर शूट की जा सकती है और FHD video 120FPS पर शूट कर सकते है। ये फ़ोन बहुत से कैमरा फीचर्स से साथ में आता है। इससे आप Cinematic video, slow motion, time lapse और astrophotography का फीचर मिलता है जिससे आप रात में तारो की फोटो क्लिक कर सकते है और इसका ये फीचर्स काम करता है ।
इस फ़ोन में 4355 mAh की बैटरी मिलती है और ये फ़ोन 20 वाट की वायर्ड और 20 वाट वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। अगर आप इस फ़ोन को खरीदना चाहते है तो आप इस फ़ोन को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है।
3. Nothing Phone (3a) Pro
जैसे की मार्किट में गूगल पिक्सल के फ़ोन के डिज़ाइन दूसरे ब्रांड के फ़ोन से अलग होते है ठीक बैसे ही नथिंग के फ़ोन के डिज़ाइन भी काफी यूनिक और इंटरेस्टिंग होते है। अगर आपने इसके फ़ोन देखे होंगे तब आपको पता होगा की इसके डिज़ाइन कैसे होते है। ये फ़ोन भी नथिंग के दूसरे फ़ोन की तरह ट्रांसपेरेंट बैक के साथ आता है और इस फ़ोन में 6.77 इंच की अमोलेड FHD+ डिस्प्ले आती है और 120 Hz का रिफ्रेश रेट, HDR10+ का सपोर्ट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है, इस फ़ोन को आप डायरेक्ट सनलाइट में आसानी से उपयोग कर सकते है और ये डिस्प्ले Panda Glass प्रोटेक्शन के साथ में आती है। ये फ़ोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर के साथ में आता है, ये प्रोसेसर 4nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है। बाकी ये फ़ोन एंड्राइड v15 के साथ लांच हुआ था और इसमें 3 साल तक एंड्राइड अपडेट मिलते रहेंगे ।
अभी बात करते है इसमें मिलने वाले कैमरा की तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे 50MP का वाइड सेंसर, 50MP का टेलीफ़ोटो, 8MP का अल्ट्रावाइड और 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फ़ोन से भी 4k वीडियो 60 एफपीएस तक रिकॉर्ड कर सकते है। इसमें टेलीफ़ोटो सेंसर होने की बजह से 3x optical zoom मिलती है। बाकी इस फ़ोन में भी आपको बहुत से फीचर्स जैसे – Night mode, Time lapse, slow motion, panorama, etc मिलते है।
ये फ़ोन 5000 mAh बैटरी साथ आता है और ये फ़ोन 50 वाट की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है। ये फ़ोन 50% चार्ज होने में केवल 19 मिनट का टाइम लेता है और 100% चार्ज होने में 56 मिनट का टाइम लेता है। अगर आपको नथिंग के स्मार्टफोन पसंद आते है तब आप इस फ़ोन को कंसीडर कर सकते है। ये फ़ोन आपको नथिंग की ऑफिसियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर मिल जायेगा।
4. Oppo Reno 13
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है ओप्पो का ये बेस्ट फ़ोन। इस फ़ोन का प्रो मॉडल भी मार्किट में अवेलेबल है पर अगर आप उसकी तरफ जायेंगे तब वो आपको इससे महंगा पड़ेगा और उसमे आपको इस फ़ोन के मुक़ाबले अच्छे फीचर्स भी मिलेंगे। बैसे आप अगर इस फ़ोन को भी खरीदने की प्लानिंग कर रहे है तो ये फ़ोन भी अच्छे फीचर्स के साथ आता है। ये फ़ोन 6.59 इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले के साथ आता है, 120Hz रिफ्रेश रेट , HDR10+ का सपोर्ट और 1200 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिलती है। ये फ़ोन Mediatek Dimensity 8350 प्रोसेसर के साथ आता है और ये प्रोसेसर 4nm टेक्नोलॉजी पर बना प्रोसेसर है। इसमें मिलने वाले एंड्राइड की बात करे तो ये फ़ोन एंड्राइड v15 के साथ आता है।
अब बात करते है इसमें मिलने वाले कैमरा सेटअप की तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे 50MP का वाइड सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर, 2MP मोनोक्रोम सेंसर और 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इस फ़ोन के फ्रंट और रियर कैमरा से 4K वीडियो को 60FPS तक रिकॉर्ड कर सकते है। इसमें कुछ AI features जैसे – AI Clarity Enhancer, AI Unblur, AI Reflection Remover, AI Motion, AI Portrait, AI Reimage, और AI Night Portrait मिलते है। ये सभी फीचर्स फोटो को और अच्छे बनाने में मदद करेंगे।
इस फ़ोन में 5600 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है और ये फ़ोन 80 वाट की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है। ये फ़ोन पूरा 100% चार्ज होने में केवल 48 मिनट का समय मिलता है। ये phone आपको under 30,000 मिल जायेगा , ये फ़ोन भारत में बहुत सी ऑनलाइन वेबसाइट पर मिल जायेगा।
5. Motorola Edge 60 Pro
मोटोरोला भी एक बहुत पुराण ब्रांड है जो बहुत समय से इंडिया में अपने अच्छे-अच्छे फ़ोन लांच करता रहता है। ये फ़ोन भी एक अच्छा बिकल्प होने वाला है आपके लिए। इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो इसमें 6.7 इंच FHD pOLED Display मिलती है ये डिस्प्ले भी 120 Hz का रिफ्रेश रेट, HDR10+ का सपोर्ट और 4500 निट्स की सुपर पीक ब्राइटनेस मिलती है। इतनी हाई ब्राइटनेस होने की बजह से आप इस फ़ोन को सनलाइट में आसानी से उपयोग कर सकते है। बाकी ये डिस्प्ले भी Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन के साथ में आता है। इसकी परफॉरमेंस की बात करे तो इसमें Mediatek Dimensity 8350 Extreme AI प्रोसेसर मिलता है और चिपसेट 4nm टेक्नोलॉजी पर आधरित है। आपको इस फ़ोन में कई AI फीचर्स मिलते है। ये फ़ोन एंड्राइड v15 के साथ में लांच हुआ था, पर इसमें 3 साल के एंड्राइड मिलेंगे मतलब आपको इसमें एंड्राइड v18 तक अपडेट मिलते रहेंगे।
अब बात करते है इसके कैमरा सेटअप की। इस फ़ोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे – 50MP का वाइड सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड, 10MP का टेलीफ़ोटो सेंसर और 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फ़ोन से 4K वीडियो को 60FPS तक रिकॉर्ड कर सकते है। ये फ़ोन टेलीफ़ोटो लेंस होने के कारण आपको 3X ऑप्टिकल ज़ूम देता है जिससे आप थोड़ा ज़ूम का ऑप्शन मिलता है। बाकि इस फ़ोन में आपको बहुत फीचर्स मिलने वाले है जो आपके फोटो को और एनहान्स कर देंगे।
ये फ़ोन 6000 mAh की बैटरी के साथ आता है और 90 वाट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है, 15 वाट की वायरलेस चार्जिंग और 5 वाट की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का भी ऑप्शन इस फ़ोन में मिलता है। ये फ़ोन 4 अलग अलग वैरिएंट में आता है और उनका प्राइस भी वैरिएंट पर निर्भर करता है। ये फ़ोन मोटोरोला की ऑफिसियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट भी उपलब्ध है।
दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको ये लेख पसंद आया होगा। आप हमारी यहाँ क्लिक करके हमारे लिखे हुए और भी आर्टिकल को पढ़ सकते है। धन्यवाद बने रहने के लिए ।।।।
Read More