trakByte.Com

Flipkart Big Billion Days Sale 2025 begin: इन फ़ोन पर मिलेगी भारी भरकम छूट ?

Flipkart Big Billion Days Sale 2025: दोस्तों जैसा की हम सब जानते है की इंडिया में फेस्टिव सीजन आस चुका है और हर साल की तरह इस साल भी फ्लिपकार्ट लेकर आ गया है अपनी Flipkart Big Billion Days Sale 2025 जिसमे आपको मिलने वाले है ढेर सारी अच्छी अच्छी डील्स। ये सेल हर साल सितम्बर या अक्टूबर के माह में आती है। ये सेल इंडिया में 23rd सितम्बर को शुरू होने वाली है। अगर आप Flipkart Plus or Flipkart Black के मेंबर है तो आपको ये सेल 24 हॉर्स पहले मिल जाएगी। जिससे आप चीज़ो को आउट ऑफ़ स्टॉक होने से पहले खरीद सकते है।

इस सेल में लगभग सभी चीज़ो पर ऑफर्स मिलने वाले है। चाहे आप इलेक्ट्रॉनिक्स, ब्यूटी, क्लोथ्स, किसी भी तरह का प्रोडक्ट ख़रीदे, आपको कुछ छूट जरूर मिल जाएगी। आप ऑफर्स को इसकी वेबसाइट या फ्लिपकार्ट के आप्लिकेशन पर जा कर चेक कर सकते है।

अगर आप इस सीजन कुछ खरीदने का सोच रहे है तो ये आपके लिए अच्छा मौका है इस वक़्त आपको अच्छे अच्छे डिस्काउंट अनेक चीज़ो पर मिल जायेंगे। बैसे में इस आर्टिकल में कुछ फ़ोन के बारे में बताने वाला हूँ जिन पर आपको डिस्काउंट मिलने वाले है. अगर आप कोई नया फ़ोन खरीदना चाहते है तब ये लेख आपके काम जरूर आएगा। अगर आप नया फ़ोन खरीदना चाहते है तब आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

Flipkart Big Billion Days Sale 2025

Flipkart Big Billion Days Sale 2025: इन फ़ोन पर मिलेगी छूट !

मैंने अभी तक इस आर्टिकल में आपको बता दिया है की ये 23rd सितम्बर को शुरू होने वाली है और अगर आपके पास में फ्लिपकार्ट प्लस या ब्लैक मेम्बरशिप है तब ये सेल आपको 24 घंटे पहले मिल जाएगी। प्लस या ब्लैक मेंबर होने का फायदा आपको मिल सकता है क्योकि कुछ कुछ प्रोडक्ट ज्यादा बिकने कारण आउट ऑफ़ स्टॉक हो जाते है। जिससे आप उनको पहले ही खरीद ले। इस सेल में आपको डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और EMI पर भी ऑफर्स मिलेंगे , जब भी आप कुछ भी ख़रीदे तब वो आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड पर ऑफर्स को जरूर चेक करे।

Flipkart Big Billion Days Sale 2025 Hightlight

में इस आर्टिकल में आपको कुछ अच्छे-अच्छे फ़ोन बताने वाला हूँ जिन पर आपको कुछ अच्छे-अच्छे ऑफर्स मिलने वाले हैं। मैंने इन सभी फ़ोन की जानकारी इस आर्टिकल मे निचे दी है। तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

Best Discount Smartphone in Flipkart Big Billion Days Sale 2025

1. Apple iPhone 16 series Price Drop; Available at big Discount

इस सीजन की सेल का iPhone 16 series सबसे हाइलाइटेड फ़ोन होने वाला है क्योकि इस फ़ोन पर मिलने वाली बहुत भारी छूट। इस सीरीज में 3 फ़ोन iPhone 16, iPhone 16 Pro & iPhone 16 Pro Max फ़ोन आते है इस सेल में iPhone 16 फ़ोन Rs. 51,999 में मिलेगा जब की इसका रेगुलर प्राइस Rs. 69,999 है। iPhone 16 Pro स्मार्टफोन का रेगुलर प्राइस Rs 1,19,900 होता है जब ये फ़ोन इस सेल में Rs. 69,999 में मिल जायेगा। इस सीरीज का आखिरी फ़ोन iPhone 16 Pro Max आपको इस सेल में Rs. 89,999 जब की इस फ़ोन की ओरिजिनल कीमत Rs. 1,44,900 होती है। तो अब आपको अनुमान हो चूका होगा की इस एप्पल सीरीज में आपको कितना डिस्काउंट मिलने वाला है।

अगर आपको iPhone लेना है तो आप इन फ़ोन्स में से किसी भी फ़ोन को खरीद सकते है। ये फ़ोन बेहतरीन परफॉरमेंस आपको देते है। इन फ़ोन एप्पल का नई जनरेशन का प्रोसेसर मिलता है जो अच्छी परफॉरमेंस देने के लिए माना जाता है।

2. Google Pixel 9 Available at Rs 34,999 on Flipkart

अगर आपको एंड्राइड स्मार्टफोन पसंद आते है तब गूगल पिक्सल फ़ोन सबसे अच्छा ऑप्शन होते है। इस सेल में गूगल के स्मार्टफोन पर भी अच्छी छूट मिलने वाली है। अगर आपको स्टॉक एंड्राइड का एक्सपीरियंस लेना है तब आप जरूर गूगल के फ़ोन एक उपयोग करके देखे। इस सेल में Google Pixel 9 फ़ोन पर आपको अच्छी खासी छूट मिल रही है। इस फ़ोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिससे आप बहुत अच्छे-अच्छे फोटो को कैप्चर कर सकते है। ये फ़ोन गूगल Tensor G4 processor के साथ आता है जो की एक पावरफुल चिपसेट और अच्छी पेरोफॉर्मन्स आपको देगा। इस लेटेस्ट जनरेशन का प्रोसेसर होने के कारण आपको इस फ़ोन में अनेक AI फीचर्स मिलते है। ये फ़ोन इस सेल में ऑफर्स के साथ Rs. 34,999 रूपये मिल रहा है। ये भी एक अच्छी डील होने वाली है आपके लिए।

3. Google Pixel 9 Pro Fold Price Drop; Available at Rs. 99,999*

गूगल का ये फ़ोन गूगल के सबसे अच्छे फ़ोन में से एक फ़ोन माना जाता है। ये फ़ोन गूगल का पहला फ़ोन है जिसमे जैमिनी का सपोर्ट मिलता है। ये एक फोल्डेबल फ़ोन है जिसमे ड्यूल डिस्प्ले मिलती है। इसमें गूगल का नई जनरेशन का Tensor G4 प्रोसेसर मिलता है जो की एक पावरफुल परफॉरमेंस चिपसेट है, जो की 4nm टेक्नोलॉजी पर आधारित चिपसेट है। इसमें आपको 7 साल तक एंड्राइड अपडेट मिलती रहेंगी। इस फ़ोन में भी बेहतरीन कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमे अभूत फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी फीचर्स मिलते है। इस फ़ोन से भी आप बहुत अच्छे-अच्छे फोटो खींच सकते है। ये फ़ोन आपको ऑफर्स के साथ में Rs.99,999 रूपये में मिल जायेगा।

4. Samsung Galaxy S24 Ultra Price Drop; Expected Price on Flipkart under 80K

सैमसंग की इस सीरीज के फ़ोन सबसे पावरफुल फोन होते है। इस सीरीज के फ़ोन में आपको मिलता है – पावरफुल प्रोसेसर, प्रीमियम डिज़ाइन, बैटरी, अच्छी डिस्प्ले, पावरफुल कैमरा और बहुत अच्छे-अच्छे फीचर्स मिलते है। इस सेल में Samsung Galaxy S24 Ultra फ़ोन भारी डिस्काउंट के बाद आपको लगभग Rs. 80,000 रूपये में मिल जायेगा। ये Snapdragon 8 Gen 3 processor के साथ ने लांच हुआ था जो की एक पावरफुल प्रोसेसर है। ये फ़ोन एंड्राइड v14 के साथ में लांच हुआ था और इस फ़ोन में आपको 7 साले के एंड्राइड अपडेट मिलने वाले है। इस फ़ोन के डिज़ाइन प्रीमियम तो है ही इसके अलाबा इसमें बहुत ही पावरफुल कैमरा सेटअप मिलता है जिससे आप बहुत बेहतरीन तस्बीरे और वीडियो को शूट कर सकते है। ये डील भी आपके लिए बहुत अच्छी डील हो सकती है।

5. Nothing Phone 3 at Price Rs, 34,999 on Flipkart Big Billion Days Sale 2025

अगर आपको नथिंग के फ़ोन पसंद है या फिर कुछ यूनिक खरीदना चाहते है तब इस फ़ोन पर मिलने वाला ऑफर्स आपके लिए है। इन फ़ोन में मिलने वाला Glyph Interface ही नथिंग के फ़ोन को दूसरे ब्रांड के फ़ोन से यूनिक फ़ोन बनाता है। ये फ़ोन ट्रांसपेरेंट बैक के साथ में आता है। इस फ़ोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है और 50MP का ही सेल्फी कैमरा मिलता है। ये फ़ोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 processor के साथ में आता है। ये फ़ोन इस सेल में ऑफर्स के साथ में लगभग Rs. 34,999 रूपये में मिल जायेगा ।

बस इतना ही इस आर्टिकल में। दोस्तों मुझे उम्मीद है की मैंने आपको जो भी जानकारी इस आर्टिकल में दी है आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी हो तो इसे दुसरो के साथ भी जरूर शेयर करे। इस वेबसाइट को फॉलो करने के लिए आपका धन्यवाद !

Read More:-

Top 4 Google Pixel Phone under 50,000

Check Owner Name by Mobile Number

Exit mobile version